Friday, Apr 26 2024 | Time 19:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सहायक उप निरीक्षक बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

झाबुआ, 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक सहायक उप निरीक्षक को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के अनुसार जिले के खुटाया गांव निवासी रमेश मुनिया से कल्याणपुरा थाना के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चाैकी अंतर बेलिया के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा को यह रिश्वत लेते पकडा गया है। दरअसल रमेश के चाचा किडिया के नाम ग्राम खुटाया में जमीन है। इस जमीन पर 21 गांजे के पौधे जप्त होने पर थाना कल्यानपुरा में अपराध पंजीबद्ध है। इस प्रकरण में बदीया जेल में बंद है। अन्य तीन भाइयों को आरोपी न बनाने के एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।
आवेदक द्वारा इस मामले की शिकायत इंदौर लोकायुक्त पुलिस से की गयी। शिकायत की जांच के बाद सही पाए जाने पर आज आरोपी चौकी प्रभारी को चौकी अंतर बेलिया परिसर में यह रिश्वत लेते पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
बघेल
वार्ता
image