Friday, Apr 26 2024 | Time 06:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शावक की मौत

मुरैना, 23 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज दोपहर एक चीते के एक शावक की मौत हो गयी।
यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था। अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं। पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी। इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने बीती 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था। मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे। इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई। मगर अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है।
सं नाग
वार्ता
image