Friday, Apr 26 2024 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रानीखेत पुलिस ने किये दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध गांजा बरामद

हल्द्वानी 03 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रानीखेत पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के दौरान दो वाहनों से 77 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस जनसम्पर्क अधिकारी हेमा ऐंठानी ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस टीम ने घिंघारीखाल तिराहे पर वाहन जांच के दौरान चौखुटिया की ओर से आ रहे एक स्विफ्ट डिजायर और फोर्ड वाहन से 77 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि टीम ने तस्करी में संलिप्त दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सर्वेश कुमार मिश्रा और मोहम्मद अकील के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले के आजाद नगर माल मलिहाबाद के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार बरामद अवैध गांजा की कीमत तीन लाख 87 रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image