Friday, Apr 26 2024 | Time 12:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ईवीएम पर सियासी दलों की शंकाओं, संदेह को दूर करने की मांग

देहरादून, 22 मई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने चुनाव आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सियासी दलों की शंकाओं और संदेह को दूर करने के लिए पारदर्शिता के साथ पहल करने की मांग की।
श्री नवप्रभात ने कहा कि ईवीएम के अनधिकृत संचालन, परिवहन की पुख्ता शिकायतें मिली हैं, इनका निदान आयोग ने नहीं किया। उन्होंने वीवीपैट के दुरुपयोग का भी अंदेशा जताया है।
राज्य की पांच में से चार संसदीय सीटों के छह बूथों पर ईवीएम मशीनों पर मॉक पोल के बाद रिकॉर्ड हटाए बगैर ही पूरी मतदान करा दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद निर्वाचन आयोग ने इन मशीनों को मतगणना से हटाकर केवल वीवीपैट से ही मतगणना पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जहां मॉक पोल पर वीपीपैट मशीनों का इस्तेमाल हुआ है, वहां बूथ में पड़े कुल मतों के आधार पर इनकी गिनती की जाएगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image