Friday, Apr 26 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बाढ़ पीड़ितों ने जवानों को बांधी राखी, कहा शुक्रिया

बेंगलुरु, 13 अगस्त (वार्ता) उत्तर कर्नाटक में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को दो दिन पहले ही मंगलवार को उस समय मना लिया जब उन्होंने बाढ़ से बचाने में मददगार जवानों काे राखी बांधी।
इस दौरान उन्होेंने सेना के जवानों के कलाई पर राखी बांधी जो कर्नाटक के 17 प्रभावित जिलों में लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति से सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं।
प्रभावित लोगों का मानना है कि जब तक भारतीय सेना, एनडीआरएफ, कर्नाटक आपदा मोचन बल बचाव कार्य के लिए नहीं आए थे तब तक उनकी जान जोखिम में थी और जिस स्थिति में यह लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं, वह बहुत चूनौतीपूर्ण है।
मंगलवार को बेलगावी जिले में प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित निकाले जाने के बाद एक गर्भवती महिला सावित्री ने सेना के अधिकारी को राखी बांधते हुए कहा,“ इनके कर्म किसी भी बहन के लिए सबसे बड़ा तोहफा है जो उसे अपने भाई से रक्षाबंधन के दौरान मिलता है। जब मैं जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी, तब इन्हीं साहसी लोगों ने मुझे बचाया।”
इससे पूर्व कल बचाव दल ने राहत केंद्र में मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ ‘बकरीद’ का त्योहार मनाया। इस अवसर पर बेलागावी जिले के रायबाग तालुक के शिरगुर के ग्रामीणों ने मेजर राठौर और उसकी टीम को गांव के मस्जिद में नमाज़ के लिए आमंत्रित किया। सैनिकों और ग्रामीणों ने साथ में मिलकर सेवइयां और बिरयानी खाई। इस दौरान ग्रामीणों ने भारतीय सेना को बचाव कार्य और बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने के लिए धन्यवाद कहा।
सैन्य बचाव दल 15 जिलों में फंसे अब तक हजारों बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में सफल रही है। सोमवार को भी बचाव दल ने 75 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जिसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं जो वीरापुरा गद्दी के विश्व धरोहर हम्पी में फंसे थे।
एसडीआरएफ बचाव दल समेत पांच लोगों को भी सुरक्षित बचाया गया, जब तुंगाभादरा नदी में पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गयी और पानी के बहाव के साथ कृष्णा नदी में के बीचो-बीच पहुंच गयी। तुरंत ही हेलिकॉप्टर की सहायता से पांचों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
सं.श्रवण
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image