Friday, Apr 26 2024 | Time 08:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महिलाओं, बच्चों का सम्पूर्ण विकास सरकार की प्राथमिकता: उत्पल कुमार

देहरादून 14 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को यहां कहा है कि महिलाओं और बच्चों का सम्पूर्ण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की आज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण, कुपोषित बच्चों के कुपोषण से मुक्ति हेतु किये जा रहे कार्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को मिशन मोड में सम्पन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग के अन्तर्गत संचालित केन्द्रपोषित योजनाओं में से आई.सी.डी.एस. सर्विसेज के अन्तर्गत वेतन तथा मानदेय के प्रतिमाह भुगतान की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि आंगनवाड़ी भवन निर्माण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 5000 आंगनवाड़ी केन्द्र तैयार किये जाने हैं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण को प्राथमिकता में लेते हुए वर्षवार योजना तैयार कर योजना को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि भवनों को भूकम्परोधी तथा आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत निर्मित किए जाएं। आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु बांस के घर के विकल्प का भी अध्ययन कर लिया जाय।
उन्होंने कहा कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों पर लगातार नजर रखी जाए। प्रदेश के ऐसे जनपदों का चयन किया जाय, जिनमें सबसे अधिक बच्चे कुपोषण से मुक्त हुए हैं। इन जनपदों में कुपोषण मुक्ति के लिए किये गये प्रयासों का अध्यययन एवं विश्लेषण कर अन्य जिलों के लिए भी योजना बनाई जाय।
इस अवसर पर निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग झरना कमठान एवं उप निदेशक सुजाता भी उपस्थित रही।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image