Friday, Apr 26 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में शेष लाभार्थियों को किया जाएगा शामिल

देहरादून, 20 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कक्ष में मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के संबंध में बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूटे लाभार्थियों को पुनः योजना में शामिल किया जायेगा।
डॉ. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छूट गये लाभार्थियों की संख्या 94 हजार है। अभी तक 90 प्रतिशत लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है। यह तथ्य ग्राम्य विकास योजना की समीक्षा के दौरान सामने आया है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सचिव, ग्राम्य विकास इससे संबंधित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जिससे इस गैप को पूर्ण किया जाय। प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के निर्वाचन के पश्चात ब्लाॅकवार प्रधान सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को मनरेगा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण में जानकारी दी जायेगी, कौन-कौन से कार्य मनरेगा में अनुमन्य है।
उन्होंने कहा जानकारी के अभाव में योजना का सही लाभ नहीं मिल पा रहा था। स्वयं सहायता समूह को ग्राम्य विकास से धन प्राप्त होने में समस्या आ रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सहकारी समिति अथवा सहकारी बैंक से ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए सहकारी विभाग और ग्राम्य विकास विभाग की संयुक्त बैठक प्रत्येक जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।
पौड़ी जनपद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के रख-रखाव, डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण इत्यादि कार्य के लिए, लोक निर्माण विभाग को कार्य हस्तान्तरित किया जायेगा। इस निर्णय से पांच वर्ष बाद भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के रख-रखाव, डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण इत्यादि कार्य के लिए फंड की समस्या नहीं आयेगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि कुशल और अकुशल श्रमिकों के चिह्नीकरण के लिए एक गाइड लाइन बना लिया जाय। इससे कार्यों में पारदर्शिता आयेगी। बैठक में सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार, अनुसचिव ग्राम्य विकास आशुतोष शुक्ल, उप निदेशक एस.डी.आर.डी.ए. विवेक कुमार उपाध्याय एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image