Friday, Apr 26 2024 | Time 10:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम की भूमि, भाषा और संस्कृति की रक्षा करेगी सरकार-सोनोवाल

गुवाहाटी 20 दिसम्बर (वार्ता) असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि उनकी सरकार जनता के लिए है और राज्य के लोगों ,उनकी भूमि,भाषा और संस्कृति की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में निरर्थक अफवाहों की निंदा करते हुए श्री सोनोवाल ने कहा, “असमिया भाषा की रक्षा की जाएगी और सरकार हमेशा इसके लिए सभी प्रयास करेगी। कुछ लोग गलत बातों को फैला रहे हैं। वे हमारे समाज के मुख्य शत्रु हैं।”
श्री सोनोवाल ने यहां एक संवाददता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, “यह सरकार असम के लोगों के लिये है। यहां की भूमि, भाषा और संस्कृति और राज्य के मूल निवासियों की रक्षा की जायेगी। मैं सभी संगठनों से साथ आने की अपील करता हूं।”
श्री सोनोवाल ने आश्वस्त किया कि असमी संस्कृति और भाषा की रक्षा की जाएगी और यदि हिंसा को अनुमति दी जाती है तो राज्य प्रगति नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा, “यदि हम इस तरह की हिंसा की अनुमति देते हैं तो असम प्रगति नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है कि आप सभी का पूरा समर्थन मिलेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि असम की संस्कृति और भाषा की रक्षा की जाएगी। आइए असम की प्रगति के लिए मिलकर काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि आंदोलन की आड़ में अशांति पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों में डर है कि यह कानून लागू होने पर असम में बहुत ज्यादा विदेशी आ जाएंगे। श्री सोनोवाल ने कहा, “सरकार इस कानून के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने वाली पूरी सूची को सार्वजनिक करेगी। कुछ समूह झूठी बातें फैला रहे हैं कि इस कानून के लागू होने से करोड़ों लोग असम में आ जायेंगे। जब हम सूची जारी करेंगे तो लोगों को सच्चाई का पता चलेगा। ”
इस बीच राज्य में 10 दिन बाद आज मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गयी है।
राम जितेन्द्र
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image