Friday, Apr 26 2024 | Time 08:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोसी नदी पुनर्जनन अभियान की तर्ज पर पुनर्जीवित होगी कुंजगढ़ नदी

हल्द्वानी 19 जून (वार्ता) उत्तराखंड में अल्मोड़ा की जीवनदायिनी कोसी नदी की सहायक नदी कुंजगढ़ को कोसी नदी पुनर्जनन अभियान की तर्ज पर पुर्नजीवित किया जाएगा।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में कहा कि नदियों को पुनर्जीवित किये जाने का कार्य मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्राथमिकताओं में है और इसके मद्देनजर कुंजगढ़ नदी को पुनर्जीवित किये जाने की योजना बनायी गयी है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय हरेला त्योहार के दिन कुंजगढ़ नदी के रिचार्ज जोन में वृक्षारोपण किया जायेगा। कुंजगढ़ नदी का उद्गम अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखण्ड में बिनसर महादेव मंदिर के उत्तर पश्चिम से होता है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, रानीखेत को नदी के नौ चयनित रिचार्ज जोन में नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये हैं। इन नोडल अधिकारियों को एनआरडीएमएस अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. जे. एस. रावत एवं खण्ड विकास अधिकारी, हवालबाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर नदी के जल स्रोतों को पुनर्जीवित किये जाने के सम्बंध में अपनी रिपोर्ट देंगे।
बैठक में एनआरडीएमएस के निदेशक प्रो. रावत ने बताया कि इस नदी के पुनर्जनन हेतु वैज्ञानिक तरीके से दीर्घकालिक योजना बनाने की आवश्यकता है।
प्रो. रावत ने बताया कि बारिश के दिनों में नदी के विस्तृत भू-भाग पर बारिश के पानी को रोककर धरती में सिंचित किया जाना होगा जिससे कि भूमिगत जल भण्डार रिचार्ज हो सके और कुंजगढ़ नदी पुनर्जीवित हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने कोसी नदी पुनर्जनन के किये गये कार्यों की समीक्षा की और शेष कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिये।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image