Friday, Apr 26 2024 | Time 08:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


समीर हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्याकांड को दिया अंजाम

नैनीताल, 20 जून (वार्ता) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने चंद घंटों में समीर विश्वास हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा ली और हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। समीर हत्याकांड को उसकी पत्नी श्यामली ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा ने शनिवार को रूद्रपर में इस हत्याकांड पर से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीती देर रात को अज्ञात लोगों द्वारा अरविंद नगर निवासी समीर विश्वास पुत्र निताई विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रांजिट कैम्प थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
श्री पिंचा ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और अपराधियों को पकड़ने के लिये थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मामले की जांच की और मृतक की पत्नी श्यामली विश्वास को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया। इसके बाद पुलिस ने विश्वजीत राय, शिब्बू अधिकारी एवं महेश सरकार को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद लिया गया है।
उन्होंने बताया कि समीर हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। घटना से पहले श्यामली विश्वास ने अपने पति समीर को बीयर में नींद की गोली मिलाकर दी। जब वह गहरी नींद में सो गया तो उसने अपने प्रेमी विश्वजीत राय को फोन करके इसकी जानकारी दी। विश्वजीत अपने दो साथियों शिब्बू अधिकारी और महेश सरकार के साथ समीर के घर जा धमका।
समीर की पत्नी ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत घर के दरवाजे को खोलकर रखा था। इसके बाद तीनों ने गोली मारकर समीर की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे को भी बरामद कर लिया गया है। यह भी पता चला कि समीर विश्वास को श्यामली और विश्वजीत राय के अवैध संबंधों की भनक लग गयी थी। इसके बाद दोनों ने समीर को रास्ते से हटाने के लिये इस घटना को अंजाम दिया।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image