Friday, Apr 26 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


एटीएम बदल कर 224000 रुपये लूटने वाला गिरफ्तार

नैनीताल 14 नवम्बर (वार्ता) उत्तराखंड के काशीपुर में एटीएम बदल कर लाखों रुपये की चोरी कर ने वाले एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अन्य दो साथी अभी फरार हैं।
उधमसिंह नगर जनपद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 29 अक्टूबर को काशीपुर के परमानंदपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में कुछ अज्ञात लोगों ने अमर सिंह पुत्र पूरन सिंह का एटीएम बदलकर 224000 रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी और घटना के बाद फरार हो गये थे।
वादी अमर सिंह को इस फर्जीवाड़े की जानकारी आठ नवम्बर को तब मिली जब उसका उसका मोबाइल मरम्मत के बाद ठीक हुआ और उसमें बैंक से पैसे निकाले जाने की संदेश मिले। इसके तुरंत बाद पीड़ित की ओर से काशीपुर के आईटीआई थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी।
पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी-87-एम 8042 का सुराग मिला। पुलिस ने आखिरकार कार मालिक को उप्र के कासगंज से ढूंढ निकाला। पुलिस कार मालिक के घर जा धमकी।
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि घटना के दिन कार को वाहन स्वामी के बजाय चालक मानपाल पुत्र अशर्फीलाल निवासी बिलराम गेट थाना कासगंज ले गया था। इसके बाद पुलिस ने आज शनिवार को आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह झूठ बोलकर कार को अपने दोस्त अजय उर्फ बबलू पुत्र रामबीर, निवासी प्रहलादपुर सोरों कासगंज व सुधाकर निवासी सोरों के साथ कासगंज से रूद्रपुर ले आया था और काशीपुर में बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में अमर सिंह का एटीएम बदल कर विभिन्न एटीएम व पेट्रोल पंप से 224000 रुपये निकाल कर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपी से लूटे हुए 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं। अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image