राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 17 2020 5:00PM बिहार चुनावों से लौटे पीएसी के 20 जवानों में कोरोना की पुष्टिनैनीताल, 17 नवम्बर (वार्ता) एक सप्ताह पहले बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पूरी करके लौटे प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के बीस जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सभी को कोविड अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कर दिया गया है। पीएसी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएसी 31वीं बटालियन की एक कंपनी को विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने के लिये बिहार भेजा गया था। जब जवान ड्यूटी कर वापस लौटे तो सुरक्षा के मद्देनजर सभी 100 जवानों का कोरोना परीक्षण कराया गया। जिसमें से बीस में कोराना की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित जवानों को रूद्रपुर स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिये पीएसी और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की पांच कंपनियों को भेजा गया था। इनमें से अभी पीएसी की एक ही कंपनी वापस लौटी है। रवीन्द्र, उप्रेतीवार्ता