Friday, Apr 26 2024 | Time 08:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हरिद्वार 29 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रशासन कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नए साल के आगमन को लेकर होने वाले समारोहों पर पूरी निगाह रख रहा है तथा साथ ही जिले में अलर्ट भी जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी को रोकने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाएं।
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि हरिद्वार जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है जिसके तहत किसी भी जगह पर 100 लोगों से ज्यादा लोगों की भीड़ पर प्रतिबंध लगाया गया है किसी भी तरह के समारोह, जश्न या धार्मिक गतिविधियों पर यह प्रतिबंध जारी रहेगा यदि किसी प्रकार का उल्लंघन या अवहेलना की जाती है तो प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगा।
वही राजाजी टाइगर रिजर्व में भी नए साल के जश्न मनाने के लिए सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां पर वन विभाग के सभी विश्राम गृह सैलानियों से गुलजार हैं। पार्क प्रशासन भी नए साल के आगमन को देखते हुए सतर्क है किसी भी प्रकार के शिकार या वन्य जीव जंतुओं से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए विशेष दस्ते बनाए गए हैं जो पार्क से लगी सीमाओं पर दिन-रात गश्त कर रहे हैं।
पार्क के निदेशक डी के सिंह का कहना है कि सैलानियों से अपील की गई है कि वह मर्यादा में रहकर नए साल का जश्न मनाएं और कोरोना महामारी से संबंधित जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पार्क में घूमने आए और जंगल सफारी का आनंद ले सकें।
होटल व्यापारी विभास मिश्रा का कहना है कि सभी होटलों में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है आने वाले यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि वह मास्क पहने हाथों को सैनिटाइज करें तथा उचित दूरी बनाए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। दूसरी ओर यात्रियों का भी कहना है कि वह इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही यात्रा पर निकले हैं ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोककर वह स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोई हानि ना पहुंचाएं।
सं.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image