Friday, Apr 26 2024 | Time 06:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पंतनगर न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मामला पहुंचा हाईकोर्ट

नैनीताल 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के पंतनगर में प्रस्तावित न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है। न्यायालय ने इस प्रकरण में केन्द्र और राज्य सरकार के साथ साथ नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण तथा सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
इस मामले को उधमसिंह नगर के सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार पासी की ओर से जनहित याचिका के जरिये चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि केन्द्र सरकार की ओर से कुमाऊं के उधमसिंह नगर जनपद के पंतनगर में न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रस्तावित है। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिये देश के ऐतिहासिक पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि को अधिग्रहीत कर नागर विमानन मंत्रालय को दे दी गयी है।
याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से यह भूमि उचित नहीं है। इस भूमि पर कई नदियां और नहरे मौजूद हैं। भूमि दलदली है। भारत सरकार की ओर से भी अपनी रिपोर्ट में इसे एयरपोर्ट के योग्य नहीं पाया गया है।
याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया है कि इस एयरपोर्ट के बनने से राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। बरेली में भारतीय वायुसेना का महत्वपूर्ण स्टेशन मौजूद है और यह कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसके अलावा यहां से 200 और 132 केवीए की दो हाईपावर विद्युत लाइनें गुजरती हैं। पंतनगर विश्वविद्यालय देश को बीजों की कुल आपूर्ति का 25 प्रतिशत हिस्सा आपूर्ति करता है।
यही नहीं राज्य बनने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि लगातार सिकुड़ती जा रही है। अभी तक 4300 एकड़ जमीन गैर कृषि कार्यों के लिये अधिग्रहीत की जा चुकी है।
याचिकाकर्ता की ओर कहा गया है कि विश्वविद्यालय विश्व का दूसरा बड़ा कृषि विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय को देश में हरित क्रांति का जनक माना जाता है और सरकार के इस कदम से पंतनगर विश्वविद्यालय की अवधारणा को नुकसान पहुंचेगा। विश्वविद्यालय चारों दिशाओं से घिर गया है। विवि के एक ओर सिडकुल तो उत्तरी हिस्से में पहले से ही घरेलू एयरपोर्ट मौजूद है। नये एयरपोर्ट के बनने से विश्वविद्यालय की अध्ययन व अध्यापन जैसी गतिविधियों पर असर पड़ सकता है। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत से सरकार के इस कदम को खारिज करने की मांग की गयी है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image