Friday, Apr 26 2024 | Time 09:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल का भूमिपुत्र बनेगा मुख्यमंत्री :शाह

पानीहाटी 11 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल का भूमिपुत्र राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा।
श्री शाह ने यहां जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अब तक भारतीय जनता पार्टी के 130 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं लेकिन इनमें अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुयी। उन्होंने कहा कि यदि यहां भाजपा सत्ता में आती है तो तृणमूल कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता नहीं मारा जाएगा। यदि ऐसी कोई घटना होती है तो उस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से राज्य के आगामी चार चरणों के चुनाव में शांति बनाये रखने और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि दो मई के बाद भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य पूरीतरह से हिंसा मुक्त होगा।
श्री शाह ने कहा,“मैं यहां एक अनुरोध करने आया हूं। दीदी (सुश्री ममता बनर्जी) ने 10 वर्षाें तक शासन किया है।क्या उन्हें छोटी विदाई देना अच्छा लगेगा? इसलिए आप भाजपा को 200 सीटें देकर उन्हें विदाई दें।”
कूचबिहार की घटना की चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने कहा,“दीदी बार-बार यह कह रहीं हैं कि अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। दीदी जब लोग मुझसे इस्तीफा की मांग करेंगे तब मैं ऐसा करूंगा। लेकिन आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि आपको दो मई के बाद इस्तीफा देना होगा।”
श्री शाह ने कहा,“सुश्री बनर्जी ने केवल चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने (सुश्री बनर्जी ने) आनंद बर्मन की मौत पर आंसू का एक कतरा भी नहीं बहाया क्याेंकि वह राजवंशी समुदाय से था। वह उनकी तुष्टीकरण की राजनीति में फीट नहीं था। इस प्रकार की राजनीति बंगाल की संस्कृति नहीं है।”
उन्होंने कहा,“केवल एक घटना (शीतलकुची) को छोड़ बंगाल में अब तक शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है। मैं वादा करता हूं कि भाजपा के सत्ता में आने पर बंगाल में राजनीतिक एवं चुनाव संबंधी हिंसा खत्म हो जायेंगे।”
संजय
वार्ता
More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image