Friday, Apr 26 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कैंसर के 75 प्रतिशत मामले तंबाकू के कारण

कोलकाता, 31 मई (वार्ता) कोलकाता नगर निगम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल) इंडियन डेंटल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल) ने मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से मंगलवार को यहां उत्तम मंच में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के महापौर और मंत्री फरहाद हकीम ने मुख्य अतिथि अतिन घोष, विधायक, उप महापौर और एमएमआईसी (स्वास्थ्य) माला रॉय, सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया। इस अवसर पर डॉ. शांतनु सेन, सांसद, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सचिव, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेडिका ग्रुप के अध्यक्ष आलोक रॉय और निदेशक डाॅ. सौरव दत्ता द्वारा किया गया।
अनुमानत: हर साल दुनियाभर में तंबाकू के सेवन से करीब 80 लाख लोगों की मृत्यु होती है इसके चलते एक घंटे चले कार्यक्रम में तंबाकू से स्वास्थ्य पर होने दुष्प्रभावों और इनके रोकथाम पर चर्चा की गयी।
श्री हकीम ने समारोह में आये हुये मेहमानों और अस्पताल के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि दुनिया में कैंसर से बीमार होने और मृत्यु होने के कारणों में एक प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि जांच की आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में तंबाकू के उपयोग के प्रभाव को देखते हुए यह समझना महत्वपूर्ण है कि कौन से कारक जिनकी वजह से युवा प्रभावित होते है। श्री हकीम ने कहा कि यद्यपि तंबाकू निषेध अधिनियम के तहत भारत में तंबाकू के विज्ञापन और विनियमन को प्रतिबंधित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कैंसर को समाप्त करने और शहर में कैंसर के खतरे को कम करने के लिए हम सभी के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में केएमसी शहर के लोगों की सेवा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कैंसर का यदि प्रारंभिक अवस्था में पता चल लगा लिया जाये तो इसका उपचार किया जा सका है। उन्होंने आह्वान किया कि सब मिलकर कोलकाता को कैंसर मुक्त शहर बनाएं।
सैनी, उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image