Friday, Apr 26 2024 | Time 10:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

पंतनगर/नैनीताल 28 जून (वार्ता) उत्तराखंड की पिथौरगढ़ पुलिस ने पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी में चयन के नाम पर लाखों की रकम ऐठने के आरोप में दो आरोपियों को उप्र के कानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी कानपुर के नौनरी बुरजंग में जनसेवा केन्द्र चला रहे थे।
पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार पिथौरागढ़ के डीडीहाट के पमस्यारी निवासी पंकज बोरा की ओर से पुलिस में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उसने नौकरी के लिये एक वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन किया था।
कुछ दिन बाद उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने को इम्पेक्ट रिक्रूटमेंट अधिकारी बताकर पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी में चयन की बात करते हुए उससे 2,13,000 रुपये ठग लिये। मामला तत्काल कुमाऊं की साइबर सेल टीम को सौंपा गया।
साइबर सेल के द्वारा मिले तथ्यों के आधार पर डीडीहाट थाना में धारा 420 व आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। आरोपियों की पहचान कर लिये जाने के बाद गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी कुलदीप कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी भुपटियापुर, महुआ, थाना डेरापुर, जिला कानपुर देहात व सह अभियुक्त आशीष कुमार निवासी नौनरी बुरजंग, थाना डेरापुर, कानपुर देहात उप्र को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी नौनरी बुरजंग में जनसेवा केन्द्र चला रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image