राज्य » अन्य राज्यPosted at: May 10 2023 5:22PM इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में दो फिलस्तिनी नागरिकों की मौतगाजा पट्टी 10 मई (वार्ता) इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) के बुधवार सुबह वेस्ट बैंक में किए गए हमले में दो फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी। फिलस्तीन की समाचार एजेंसी वाफा ने यह जानकारी दी। रिपार्ट में बताया गया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आईडीएफ बलों ने आज सुबह दक्षिण जेनिन के कुबतियां शहर में घुसकर घरों को ढहाना और छापे मारना शुरु किया। समाचार एजेंसी ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का एक बयान के हवाले से कहा कि आईडीएफ ने एक कार पर गोलियां चलाई जिसमें अहमद जमाल असफ (19) और वारनी वालिद क्वाटनट (24) की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2023 की शुरुआत से अब तक इजरायली हमलों में 120 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं।जांगिड़, उप्रेतीवार्ता