Sunday, Apr 28 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने आरपीएससी मुख्यालय का किया दौरा

अजमेर 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग आरपीएससी की कार्यप्रणाली को देखने एवं समझने के लिए आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां आयोग मुख्यालय का दौरा कर आयोग की परीक्षा प्रणाली, वन टाइम रजिस्ट्रेशन, ऑन स्क्रीन मार्किंग , पद संरचना सहित अन्य प्रक्रियाओं को बारीकी से समझा।
आयोग सचिव ने कहा कि गुरुवार को कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन विभाग- आंध्र प्रदेश के सचिव पोला भास्कर तथा अतिरिक्त सचिव एन. श्रीनिवासुलु द्वारा आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, सचिव रामनिवास मेहता एवं मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के साथ आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों सहित प्रक्रिया एवं प्रणाली संवर्धन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उनको प्रजेंटेशन के माध्यम से पाठ्यक्रमों की समीक्षा, संशोधन एवं संरचना, प्रश्न-पत्र गुणवत्ता, मूल्यांकन व परीक्षा प्रणाली तथा पेपर सेटिंग व साक्षात्कार प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई।
आंध्रप्रदेश सरकार के अधिकारियों के दल ने आयोग की प्रक्रियाओं की सराहना करते हुए इन्हें अन्य आयोगों के लिए भी अनुकरणीय बताया।
उल्लेखनीय है कि आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्तमान संरचना के पुनर्गठन के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा विशेष मुख्य सचिव बी. राजशेखर की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग की संरचना का अध्ययन करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के अतिरिक्त देशभर में से केवल राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा केरल लोक सेवा आयोग का चयन अध्ययन के लिये किया गया है।
रामसिंह.अभय
वार्ता
More News
उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली

उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव, आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा ली

27 Apr 2024 | 11:17 PM

नैनीताल, 27 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के वनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। राज्य में अभी तक 689.89 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुका है। इससे वन विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। नैनीताल में आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर को लगाया है।

see more..
image