Friday, Apr 26 2024 | Time 21:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


--

इससे पर्व श्री शुक्ल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह मानना खुशफहमी ही होगी कि स्ट्राइक का पाकिस्तान पर कोई हतोत्साहित करने वाला प्रभाव पड़ा होगा या वह भारत के खिलाफ अपनी आतंकवाद नीति में बदलाव के लिए दबाव में होगा।
उन्होंने कहा कि सितंबर 2016 से पहले भारतीय बलों का जम्मू कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था और राजनीतिक वर्ग तथा रक्षा संस्थान में यह राय बनी होगी कि सीमा पार कुछ कार्रवाई जरूरी है।
लेफ्टीनेंट जनरल (सेवानिवृत्त)एन एस ब्रार ने 1981 में इराक के परमाणु ठिकानों पर इजराइल के एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुश्मन पर इसका दीर्घकालीन प्रभाव हो।
राजनीतिक वर्ग को ऐसे रवैये से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि स्ट्राइक में कोई हताहत हुआ होता तो क्या राजनीतिक वर्ग जिम्मेदारी उठाता।
जनरल चीमा ने भी इसी तरह के विचार रखे।
“हिंदी कविता में वीररस“ सत्र में वरिष्ठ टीवी पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडे, कवि अशोक चक्रधर ने हिस्सा लिया।
इससे पूर्व राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
महेश विजय
वार्ता
image