Friday, Apr 26 2024 | Time 20:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मोदी, शाह, राहुल चार से दस मई तक हरियाणा में भरेंगे चुनाव प्रचार की हुंकार

चंडीगढ़, 04 मई(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा में लोकसभा चुनावों में पार्टी और इसके प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के सिलसिले में पांच से दस मई तक राज्य में अनेक तूफानी दौरे करेंगे।
श्री मोदी राज्य में तीन रैलियों जबकि श्री शाह पांच रैलियों को सम्बोधित करेंगे। श्री मोदी आठ मई को सिरसा संसदीय क्षेत्र के फतेहाबाद और कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र तथा दस मई को रोहतक संसदीय क्षेत्र में ‘जनसंवाद‘ रैलियों को सम्बोधित करेंगे। वहीं श्री शाह पांच मई को सोनीपत, पानीपत शहर और यमुनानगर तथा दस मई को हिसार के बरवाला और दादरी में रैलियों को सम्बोधित करेंगे। उनका पहले यहां छह रैलियां करने का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन अब उनकी राज्य में पांच रैलियां होंगी।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चार मई को गुरूग्राम, छह मई को महेंद्रगढ़, नौ मई को रोहतक और दस मई को चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं करने का कार्यक्रम है।
रमेश1549वार्ता
image