Friday, Apr 26 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नशे के ओवरडोज से मौत के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए : खेहरा

चंडीगढ़, 25 जून (वार्ता) पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खेहरा ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नशे के ओवरडोज से हो रही मौतों के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की।
श्री खेहरा ने यहां जारी बयान में कहा कि कल एक दिन में नशे के ओवरडोज से छह मौतें हुईं और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी मौतों की खबरें रोज आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए।
श्री खेहरा ने कहा कि एक पंजाबी दैनिक में आज छपी एक खबर के अनुसार एक युवा की होशियारपुर के दासुया में मौत हुई है जबकि पांच अन्य फिरोजपुर, मोगा और मानसा से हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या और बड़ी हो सकती है क्योंकि कई मौत के मामले छिपाये जाते हैं।
उन्होंने फिरोजपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गोयल के हाल के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि नशे के कारोबार में कुछ पुलिसकर्मी भी लिप्त हैं, के हवाले से कहा कि यह कांग्रेस सरकार के गाल पर तमाचा है जो लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रही है।
श्री खेहरा ने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति अभियान पूरी तरह विफल हो चुका है।
महेश
वार्ता
image