Friday, Apr 26 2024 | Time 22:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पासपोर्ट समाप्ति से पहले धारकों को आएगा स्मरण संदेश

चंडीगढ़, 23 जनवरी(वार्ता) विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक नई सेवा की शुरुआत की है जिसमें पासपोर्ट धारकों को उनके पासपोर्ट की समाप्ति तिथि से नौ और सात माह पहले ही दो “स्मरण संदेश’ भेजे जाएंगे।
प्रैस सूचना ब्यूरो(पीआईबी) की ओर से स्थानीय पासपोर्ट अधिकारी के हवाले से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अक्सर यह देखने में आया है कि पासपोर्ट धारक अपने पासपोर्ट का समय से नवीनीकरण नहीं करा पाते हैं। वे या तो भूल जाते हैं या फिर वैध तिथि समाप्त होने तक इंतजार करते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें अगर अचानक विदेश यात्रा करनी हो तो पासपोर्ट नवीकरण न होने या इसमें वैध समाप्ति तिथि से छह माह से कम समय रह जाने के कारण इससे वंचित रह जाते हैं। क्योंकि अधिकतर देशों द्वारा वीजा देने की शर्तों में एक यह भी है कि “यदि किसी पासपोर्ट की समाप्ति तिथि छह माह से कम हो तो वह विदेश की यात्रा नहीं कर सकते।”
ऐसे में पासपोर्टधारक स्मरण संदेश आने पर या समय पर अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण हेतु एमपासपोर्टसेवा ऐप पर या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपासपोर्टइंडियाडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रमेश1507वार्ता
image