Friday, Apr 26 2024 | Time 22:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना पीड़ित की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग

हिसार, 22 नवम्बर (वार्ता) हरियाणा में कांग्रेस नेता और हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व सदस्य हरपाल बूरा ने हांसी के सामान्य अस्पताल में तड़पते कोरोना मरीज की मदद के लिये डॉक्टरों और स्टॉफ के आगे नहीं आने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
श्री बूरा ने आज यहां कहा कि हांसी के सामान्य अस्पताल में कोविड मरीज मोहन लाल फर्श पर तड़पता रहा और अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ ने उसकी कोई सुध नहीं ली। मरीज को स्ट्रैचर नहीं मिला तो उसका पुत्र नवीन खुद ही तीसरी मंजिल से स्ट्रेचर लेकर लाया। मोहनलाल गत तीन अक्तूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस दौरान सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों ने मोहन लाल के इलाज में लापरवाही बरती और वह जमीन पर पड़े बुरी तरह तड़पते नजर आए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी बाद में वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही की शिकायत नवीन ने राज्य के मुख्यमंत्री को भेजी है। उन्होंने इस मामलेे की उच्च स्तरीय जांच मांग करते हुये दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सं.रमेश1807वार्ता
image