Friday, Apr 26 2024 | Time 20:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तरना दल द्वारा किसान संघर्ष मोर्चा को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता

अमृतसर, 29 दिसंबर (वार्ता) केंद्र सरकार पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संघर्ष मोर्चा को बुड्ड दल और तरना दल द्वारा पांच लाख रुपये और 500 कंबल भेंट किए गए हैं।
बुड्ड दल के प्रमुख बाबा बलवीर सिंह 96 करोड़ी और बाबा बिधि चंद तरना दल के प्रमुख बाबा गज्जण सिंह ने मंगलवार को कहा कि काले कानूनों के विरुद्ध वह किसान संगठनों के के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग कर रहे हैं। बाबा बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गलत रास्ते पर चल कर अपनी ही जनता को तंग परेशान कर रही है। उन्होंने कहा आवाम विरोधी कानून हमेशा ही नुकसानदायक साबित हुए हैं। उन्होंने सरकार को परामर्श देते हुए कहा कि कोई ऐसा काम न करे जिससे किसानों का नुक्सान हो। उन्होंने किसान संघर्ष मोर्चा फंड के लिए पांच लाख रुपए की नकद राशि र पांच सौ कंबल और दो क्विंटल सूखे मेवे भेंट किये तथा सहयोग देने के लिए भरोसा दिया।
सं. ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image