Friday, Apr 26 2024 | Time 22:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अभिनेता अनुपम खेर ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई एंबुलेंस सेवा को किया रवाना

शिमला, 21 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वेलफेयर सोसाइटी की ओर से टुटू और न्यूशिमला के लिए निशुल्क एंबुलेंस शुरू की गई है। बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
ज्ञातव्य है कि ये एंबुलेंस वरिष्ठ नागरिकों को आईजीएमसी तक छोड़ेगी और वापस लेकर भी जाएगी। शिमला से सटे टुटू और न्यू शिमला से आईजीएमसी के लिए सीधी बस सेवा भी नहीं है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को आईजीएमसी आने में दिक्कत होती थी। अब जब से ये एंबुलेंस सेवा शुरू होगी तो उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
इस अवसर पर अनुपम खेर ने समाजसेवी सर्वजीत सिंह बॉबी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने फाउंडेशन की ओर से उन्हें 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पांच बाइपेप मशीन भिजवाने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचली होने के नाते मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है, ये बहुत नेक काम है। उन्होंने बताया कि यह लोग मेरे पड़ोसी नहीं है बल्कि मैं इनका पड़ोसी हूं।
सं शर्मा
वार्ता
image