Friday, Apr 26 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


टैक्स चोरी करने वाले प्राईवेट ऑपरेटरों की दस और बसें ज़ब्त

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (वार्ता)पंजाब के परिवहन विभाग के उड़न दस्तों ने अपनी चैकिंग मुहिम जारी रखते हुये आज पाँच जिलों में बिना टैक्स के चल रही दस बसों को ज़ब्त किया।
परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग के निर्देशों पर ज़िला लुधियाना, होशियारपुर, संगरूर, एस.ए.एस. नगर और गुरदासपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिवों ने चैकिंग के दौरान अलग-अलग प्राईवेट कंपनियों की बसें ज़ब्त की। पाँच जिलों में दो-दो बसें ज़ब्त की गई हैं, जिनमें राजधानी बस सर्विस, हज़ारा बस सर्विस आदि कंपनी की बसें शामिल हैं। इसी तरह लुधियाना के सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कागज़ात पूरे न होने पर चार बसों का चालान भी काटा।
श्री वड़िंग ने विभाग के अधिकारियों को चैकिंग मुहिम निरंतर जारी रखने की हिदायत देते हुये कहा कि ग़ैर-कानूनी कार्यवाहियों में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा न जाये। सरकारी खजाने को चूना लगाकर नाजायज ढंग से कारोबार चला रहे ट्रांसपोर्ट माफिया पर हर हाल में नकेल कसी जायेगी।
शर्मा
वार्ता
image