Friday, Apr 26 2024 | Time 21:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीएसपीसीएल ने कनिष्ठ अभियंता को किया निलंबित

चंडीगढ़,11 मई (वार्ता) पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गुरुवार डिस्ट्रीब्यूशन डिवीजऩ बठिंडा के अधीन तैनात सब-डिवीजन गोन्याना के कनिष्ठ अभियंता को ड्यूटी में अनियमितताओं और लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ के निर्देशों पर (पीएसपीसीएल) ने गुरविन्दर सिंह को निलंबित किया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह कदम विभाग के व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के आधार पर उठाया गया है।
गौरतलब है कि गुरविंदर कथित तौर पर 11 केवी फीडर की 24 घंटे आपूर्ति लाइन से ट्यूबवेल रूम के लिए घरेलू बिजली कनैक्शन लगाने के लिए रिश्वत माँग रहा था। पीएसपीसीएल के तकनीकी ऑडिट विंग ने प्राथमिक जांच में पाया कि उसने नियमों का उल्लंघन कर फाइल क्लीयर की और तीन खम्बों का प्रबंध भी किया।
श्री हरभजन ने लोगों से अपील की कि वह राज्य से रिश्वतखोरी की इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार का सहयोग करें और यदि बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत माँगता है तो तुरंत उनके दफ़्तर को सूचना दें।
विजय.श्रवण
वार्ता
image