Friday, Apr 26 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में इस बार महावीर जयंती महोत्सव होगा ऐतिहासिक

अलवर 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के अलवर में इस बार महावीर जयंती महोत्सव को सोलह से उन्नीस अप्रैल तक ऐतिहासिक रुप से मनाया जायेगा।
महोत्सव में जहां विश्व प्रसिद्ध कुचामन सिटी का रजत रथ एवं अलवर का स्वर्ण रथ आकर्षण का केन्द्र होंगे वहीं चौबीस जैन संत-साध्वियों का सानिध्य मिलेगा। अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी ऐसी भव्य रथयात्रा पहली बार देखने को मिलेगी।
महोत्सव के निदेशक बच्चू सिंह जैन एवं सुशील जैन सीए ने बताया कि महोत्सव में 24 रथ निकाले जायेंगे जिनमें विश्व प्रसिद्ध माने जाने वाले राजस्थान के कुचामन सिटी का चांदी का रथ तथा अलवर का स्वर्ण रथ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री महावीर जयंती महोत्सव पर इस बार 24 तीर्थंकर भगवानों के नाम से 24 रथों की यात्रा और वह भी 24 जैन संत-साध्वियों के पावन सानिध्य में निकालने की व्यवस्था की गई है। रथ यात्रा में जो रथ शामिल होंगे उनमें अलवर शहर के तीन रथ, चांदखेडी, पद्मपुरा बाडा, हस्तिनापुर, दिल्ली, तिजारा, बादशाहपुर, बिछोर होडल, हथीन, पलवल, सिरस, बसवा, निंबोला, मेहंदवास, टोंक आदि स्थानों के रथ शामिल हैं। बाहर से आने वाले रथों को अलवर में ही सजाया जायेगा साथ ही इन रथों का आवंटन भी जैन परिवारों के लिये पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित शुल्क के साथ किया जायेगा जबकि दो कुचामन सिटी का रजत रथ एवं अलवर के स्वर्ण रथ, इन दोनों रथों का आवंटन रथ यात्रा के समय ही बोली द्वारा किया जायेगा।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष जिनेश जैन सीए एवं महासचिव नेमीचन्द जैन ने बताया कि रथयात्रा के साथ घोड़े, ऊंट, भजन मण्डलियां, महिलाओं की भजन मण्डली, बैण्ड आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे। रथ यात्रा 17 अप्रैल को सुबह नौ बजे बलजी राठौड़ की गली से शुरू होगा जो मुंशी बाजार, त्रिपोलिया, बजाजा बाजार, होपसर्कस, घंटाघर, काशीराम चौराहा, भगत सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए स्कीम नम्बर दस स्थित जैन भवन पहुंचेगी जहां ध्वजारोहण के साथ महावीर जयंती महोत्सव शुरू होगा। इससे पहले सोलह अप्रैल की शाम को मन्नी का बड़ स्थित अहिंसा सर्किल पर श्री तीर्थंकर नवयुवक जैन सेवा समिति के तत्वावधान में दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा।
सत्रह अप्रैल को सुबह जैन मंदिरों से प्रभात फेरियां निकाली जायेंगी, तत्पश्चात रथयात्रा का आयोजन होगा। महावीर जंयती महोत्सव को अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए दिगम्बर जैनाचार्य श्री विनम्र सागर महाराज ससंघ अलवर आ रहे हैं। इसके अलावा श्वेताम्बर जैन संत श्री मणिभद्र महाराज भी इसमें शामिल होंगे।
जैन जोरा
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image