Friday, Apr 26 2024 | Time 10:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नाल एयरबेस के पन्द्रह किलोमीटर परिधि में बनेगा डम्पिंग फ्री जोन

बीकानेर 25 जून (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर में स्थित महत्वपूर्ण नाल एयरबेस को पर्यावरण की दृष्टि से सुदृद्ध और स्वच्छ बनाने के लिए एयरबेस के पंद्रह किलोमीटर परिधि में डम्पिंग फ्री जोन विकसित किया जाएगा।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के मार्गदर्शन में सोमवार को एयरफील्ड प्रबंधन कमेटी ने नाल गांव को आदर्श बनाने के साथ एयरबेस के पन्द्रह किलोमीटर परिक्षेत्र को कचरा एवं मृत पशुओं की दुर्गन्ध से मुक्त रखने पर जमीनी स्तर पर काम करने का निर्णय किया है। नाल को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने और इसे स्वच्छ-सुन्दर बनाने के लिए डीएमएफटी में प्रस्ताव रखकर बजट की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही गांव में विकास के लिए मनरेगा से जोड़कर आधारभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
श्री गौतम ने ने कहा कि नाल एयरपोर्ट के आसपास कचरा और मृत पशु फैंके जाने से पक्षियों का उस स्थान पर जमावड़ा लगा रहता है और विमानों के उड़ान भरते वक्त उन पक्षियों के विमानों से टकराने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाल एयरपोर्ट के पन्द्रह किलोमीटर के परिक्षेत्र को डम्पिंग फ्री जोन घोषित किया जाए और उस क्षेत्र में किसी प्रकार का कचरा और मृत पशु डालने को गैरकानूनी और दण्डनीय अपराध घोषित किया जाए। उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को 15 किलोमीटर परिधि का सीमांकन कर उसका विस्तृत विवरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
बैठक में निर्णय किया गया कि नाल गांव में आमजन को समझाईश कर यह बताया जाएगा कि नाल एयरस्टेशन के 15 किलोमीटर के परिक्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कचरा तथा मृत पशु न डालेे, ऐसा करने से संभावित विमान दुर्घटनाओं रोका जा सकता है।
संजय जोरा
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image