Friday, Apr 26 2024 | Time 10:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


35 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी नाइजीरियन गिरफ्तार

श्रीगंगानग 27 जून (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर की पुलिस ने एक सेवानिवृत्त लेखाधिकारी के साथ लगभग 35 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक नाइजीरियन व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
सदर थाना में उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने आज बताया कि श्रीगंगानगर जिला कलक्ट्रेट में सहायक लेखाधिकारी (द्वितीय) तिलकराज शर्मा के साथ अगस्त 2018 में 35 लाख की धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमे में दिल्ली में मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में विपिन गार्डन एक्सटेंशन में रह रहे नाइजीरियन शख्स क्रिस्टिन ओनायिका नवाइजी (37) को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी धरपकड़ के लिए छह महीने से पुलिस की एक टीम निरंतर सक्रिय थी।
उन्होंने बताया कि पीडित तिलकराज शर्मा ने 35 लाख 20 हजार 480 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 25 अगस्त 2018 को सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। तिलकराज शर्मा के पास अगस्त 2018 में मोबाइल फोन पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को इंग्लैंड की एक बायो फार्मासिस्टिकल कम्पनी का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसकी कम्पनी भारत से एक विशेष प्रकार का ऑयल खरीदने वाली है। अगर यह ऑयल वे खरीदकर सप्लाई करें तो उसे 50 प्रतिशत मुनाफा होगा।
तिलकराज के अनुसार पहले तो उसने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन बार-बार कॉल आने पर वह तैयार हो गया। फोन करने वाले शख्स ने नीता शर्मा प्राइवेट लिमिटेड का एक ई-मेल आईडी देते हुए कहा कि शीघ्र ही उसके पास यह तेल सप्लाई करने वाली कम्पनी वालों का फोन आयेगा। तेल की कीमत प्रति लीटर 26 हजार 240 रुपये है। इसके बाद उसे इस कथित कारोबार से जुड़े सैंट्रा मैरी एएन, कोलिंस कॉलमैन, जैम्स मॉर्गम तथा नीता शर्मा आदि के फोन कॉल आते रहे। उसे माल सप्लाई करने की एवज में एडवांस में रुपये लेकर विभिन्न खातों में जमा करवा लिये, लेकिन फिर न माल सप्लाई किया और न ही रकम लौटाई।
पुलिस ने इस संबंध में उदयपुर निवासी मनीष जैन एवं दीपक सेठिया को गिरफ्तार किया था। दिल्ली के नाईजीरियन गैंग ने जिन व्यक्तियों के बैंक खातों में तिलकराज से पैसा जमा करवाया था, उनमें मनीष और दीपक भी शामिल थे। इनके अकाउंट में जितना पैसा आया, उसका इनको पांच-पांच प्रतिशत कमीशन दिया गया था। इनका इस्तेमाल सिर्फ इनके बैंक अकाउंट के लिए किया गया था। मनीष जैन ने तिलकराज को बाद में 10 लाख का चैक दिया, जो बाउंस हो गया। फिर मनीष ने अढ़ाई लाख रुपये अदा किये।
तिलकराज शर्मा के मामले में इस गिरोह ने करीब 50 व्यक्तियों का इस्तेमाल किया था। सबको उनके काम के बदले में कमिशन मिला। आरोपी क्रिस्टिन ओनायिका को भी 10 प्रतिशत कमिशन उसकी सेवाओं के बदले में मिला था। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस कल न्यायालय में पेश करेगी।
सेठी रामसिंह
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image