Friday, Apr 26 2024 | Time 10:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का राज्य स्तर पर होगा सम्मान-डोटासरा

जयपुर, 25 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों काे राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज बताया कि उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का पूर्ण पारदर्शी तरीके से चयन करके विभागीय स्तर पर उन्हें पुरस्कृत करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर मेरिट बनाकर कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। मेरिट का आधार कार्मिक का उत्कृष्ट सेवा रिकाॅर्ड, वार्षिक कार्य मूल्यांकन, विभागीय स्तर पर किए गए बेहतरीन कार्य रहेंगे।
श्री डोटासरा ने बताया कि जिलों में संचालित सभी विद्यालयों, कार्यालयों एवं विशिष्ट संस्थानों में कार्यरत सहायक कर्मचारी संवर्ग, मंत्रालिक संवर्ग, निजी सहायक संवर्ग, वाहन चालक संवर्ग आदि न्यूनतम 15 वर्ष की शिक्षा विभागीय सेवाएं पूर्ण करने वाले उत्कृष्ट कार्मिकों के प्रस्ताव संस्था प्रधान द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, प्रारंभिक एवं माध्यमिक को भेजे जा सकेंगें। उत्कृष्ट कार्मिकों के राज्य स्तर पर चयन के लिए अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है। इसमें अतिरिक्त निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, वित्तीय सलाहकार, माध्यमिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक, प्रशासन माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा को सदस्य तथा सहायक निदेशक, प्रशासन को सदस्य सचिव बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर गठित कमेटी द्वारा विभिन्न स्तरों पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के समक्ष अंतिम निर्णय के लिये 14 नवम्बर तक प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर पर सम्मान के लिए चयनित कार्मिकों की सूची 18 नवम्बर को जारी की जाएगी तथा 16 दिसम्बर को बीकानेर स्थित विभागीय मुख्यालय में राज्य स्तर पर कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
सुनील
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image