Friday, Apr 26 2024 | Time 10:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण शुुरु

जयपुर, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे शुरु हुआ।
निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 74 पंचायत समितियाें की 2312 ग्राम पंचायताें में मतदान हो रहा हैं जो शांतिपूर्ण चल रहा हैं और कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली हैं। मतदान के लिए 8365 केन्द्र बनाये गये हैं और संवेदनशल और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही हैं। मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। सरपंच पद चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा पंच के चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा कराये जायेंगे।
प्रदेश में भरतपुर सहित कई जिलों में सुबह कोहरे एवं शीतलहर के कारण मतदान शुरु में धीमा रहा लेकिन बाद में मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतारे लग गई और मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि कुछ मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन (ईवीएम) खराब होने की सूचना मिली हैं जहां तुरंत दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान सुचारु किया गया।
दूसरे चरण में 77 लाख 56 हजार 416 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर सकेंगे। राज्य में 25 जिलों की 2312 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 15 हजार 334 प्रत्याशी और पंच के लिए 43 हजार प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के बाद मतगणना हाेगी और रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे। उप सरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को हाेगा। हालांकि दूसरे चरण में 21 सरपंच और 7,466 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
जोरा
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image