Friday, Apr 26 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गंगानगर जिले में 12 कोरोना संक्रमित मिले

श्रीगंगानगर, 06 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में बीएसएफ स्थित बीएसएफ के एक अधिकारी के परिवार सहित 12 कोरोना संक्रमित पाये गये।
इनको मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 313 तक जा पहुंची। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों में जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में बीएसएफ बटालियन हेड क्वार्टर के एक अधिकारी के परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। यह अधिकारी पूर्व में संक्रमित है और वह उपचाररत है।
इसके अलावा अनूपगढ़ में भी बीएसएफ बटालियन हेड क्वार्टर का एक जवान पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि यह जवान घडसाना बीएसएफ हेड क्वार्टर में गया था। माना जा रहा है कि इसी कारण यह जवान भी संक्रमित हो गया। इसी प्रकार सूरतगढ़ आर्मी कैंपस में भी एक जवान आज पॉजिटिव पाया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह जवान हाल ही कहीं बाहर जा कर आया था। वापस आने पर उसे बुखार, खांसी और जुखाम हो गया था।
संक्रमित हुए चार अन्य व्यक्तियों में श्रीगंगानगर के एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाला कर्मचारी भी शामिल है, जो पुरानी आबादी में वार्ड नंबर 7 के गुरुनगर का निवासी है। श्रीगंगानगर में ही कार्यरत एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है जो कि श्रीविजयनगर तहसील क्षेत्र में चक 42 जीबी का निवासी है। यह व्यक्ति पिछले सप्ताह ही गांव जाकर वापस श्रीगंगानगर आया था। जिले के श्रीकरणपुर कस्बे में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उधर, सादुलशहर कस्बे में एक युवक के पिछले सप्ताह पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी पत्नी भी इस संक्रमित हो गयी है। इस दंपति के चार वर्ष का एक बच्चा है। उसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image