Friday, Apr 26 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चित्तौड़गढ़ में अफीम, डोडा चूरा एवं नकदी बरामद

चित्तौड़गढ़, 21 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई अफीम, डोडा चूरा एवं लाखों की नकदी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अपराध अन्वेेषण विभाग, जयपुर से जिला पुलिस को निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के कारूंडा गांव एवं भट्ट कोटड़ी गांवों में दो स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध रूप से अफीम एवं डोडा चूरा होने की सूचना दी गई जिस पर अलग अलग दल बनाकर पुलिस ने कारूंडा ग्राम में हीरालाल जाट के बाड़े पर दबिश दी और वहां से पानी में घुली हुई 12 किलो अफीम, अफीम का वजन बढ़ाने के काम में लिया जाने वाला पांच किलो सफेद केमिकल पाउडर एवं 13 लाख रूपये की नकदी जप्त की गयी।
सूत्रों ने बताया कि वहीं दूसरे दल ने भट्ट कोटड़ी गांव में उदयलाल धाकड़ के बाड़े से सात किलो 680 अफीम, पांच किलो सफेद केमिकल, पांच क्विंटल 67 किलो डोडा चूरा के साथ आठ लाख रूपये की नकदी भी बरामद की। दोनों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने कुछ ओर लोगों को नामजद किया है वहीं एक रेलवे पुलिस के सिपाही की भूमिका भी इसमें संदिग्ध मानी जा रही है।
व्यास सुनील
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image