Friday, Apr 26 2024 | Time 14:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बारां जिले में जनता कर्फ्यू सफल, कारोबार रहा ठप

बारां, 27 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में बारां शहर समेत जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर सहित जिले के कस्बों में रविवार को स्वेच्छा से लागू जनता कर्फ्यू सफल रहा।
इस दौरान बारां शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कस्बाई क्षेत्रों में भी दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रलोग आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकले। आवश्यक सेवाएं बंद में प्रभावित नहीं रहीं।
जिला कलेक्टर इंद्रसिंह राव ने जिले में कोरोना संक्रमण से आमजन से कोरोना से सुरक्षा के लिए प्रत्येक सप्ताह रविवार को स्वप्रेरित जनता कर्फ्यू अथवा स्वैच्छिक लाकडाउन का आग्रह किया था। इसी के तहत जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं बढ़े कस्बा क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू सहित नो मास्क नो सर्विस के लिए अधिकारियों को आमजन को प्रेरित कर पालना करवाने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर राव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की निरंतरता को देखते हुए व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक प्रतिनिधियों, मंडी व्यापारियों, किराना व्यापार संघ, अन्य व्यापारिक संगठनों एवं प्रबुद्व नागरिकों से चर्चा करके प्रत्येक रविवार को स्वयं की ओर से जनता कर्फ्यू लगाने को प्रेरित किया था। व्यापारिक, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की सहमति से लगाए गए जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा।
शाह सुनील
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image