Friday, Apr 26 2024 | Time 09:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पंचायत चुनाव में दल बदल कानून लागू होना चाहिए-मोहम्मद

जैसलमेर 22 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिस तरह सांसद एवं विधानसभा में दल बदल कानून लागू हैं वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में दल बदल कानून लागू होना चाहिए जिससे पार्टी के साथ विश्वासघात करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यवाही की जा सके।
श्री मोहम्मद ने आज यहां राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राज्य में गत दिनों हुये पंचायत चुनाव में जैसलमेर सहित कई स्थानों पर बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग के कारण जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति के प्रधान नही बन सके। जैसलमेर जिला परिषद में कांग्रेस को बहुमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जिला प्रमुख बनने के सवाल पर श्री मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में साफ निर्णय दिया था। जिला परिषद में 17 में से नौ सदस्य थे कांग्रेस के लेकिन कुछ सदस्यों ने पार्टी के साथ बेईमानी की। यह पार्टी के लिये जांच का विषय है।
इसी तरह जैसलमेर की सात पंचायत समितियों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला। जिनके प्रधान भी कांग्रेस के ही बने है। पोकरण विधानसभा में तीन पंचायत समितियों में से दो में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत एवं एक में निर्दलीयों के सहयोग से भाजपा का प्रधान बना है। जनता ने कांग्रेस को पूरा सहयोग दिया लेकिन जो लोग चुनकर आते है। वो अगर विश्वासघात कर बेईमानी करते है तो यह जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में राजस्थान प्रभारी अजय माकन को भी कह दिया है कि इस मामले की राष्ट्रीय स्तर पर जांच करवाई जाए। जब संसद एवं विधानसभा में दलबदल कानून की व्यवस्था है तो अब पंचायत चुनाव में भी इसकी जरूरत है।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुवे कहा कि भाजपा धन बल के जरिये सरकारें गिराने का षड्यंत्र रच रही हैं मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में ये ही चल रहा हैं और इसी धन बल के जरिये पंचायत चुनाव में भी खरीद फरोख्त करने की कोशिश की गई।
दिल्ली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के सवाल पर री मोहम्मद ने कहा कि कृषि बिल में गड़बड़ तो है तभी तो सब इस्तीफे दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल में बेहतरीन कार्य किया हैं 50 फीसदी वादे पूरे कर दिये हैं और 30 फीसदी वादों का काम पाईपलाईन में है। जैसलमेर में भी दो वर्ष के दौरान जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के निर्णय के साथ चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल बिजली आदि में बेतहरीन कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाई है।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image