Friday, Apr 26 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आहूजा ने योगेश जाटव की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की

अलवर 30 सितम्बर वार्ता राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने भटपुरा में योगेश जाटव की मौत के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कराने की मांग की है।
श्री आहूजा ने इस संबंध में आज पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मेवात इलाके में एक विशेष समुदाय के लोग गरीब दलित पिछड़े लोगों के साथ लगातार मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उनका खुलेआम हत्या कर रहे हैं अपरहण कर रहे हैं और बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया की भटपुरा निवासी योगेश जाटव की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई लेकिन अधिकारियों ने दबाव में आकर उसे एक्सीडेंटल केस बनाया। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंटल केस में हेड इंजरी होती है लेकिन उसके हेड इंजरी नहीं हुई। उसके बावजूद भी उन्होंने एक्सीडेंटल केस बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक छोटे से एक्सीडेंट को लेकर वहां के लोगों ने योगेश जाटव के साथ मारपीट की जिससे घायल अवस्था में अलवर से जयपुर रेफर किया गया था और जयपुर में उसकी मौत हो गई थी।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोबलीचिंग का कानून बनाया लेकिन यह कानून एक विशेष समुदाय के लिए बनाया जबकि विशेष समुदाय के लोग अन्य लोगों के साथ समूह बनाकर मारपीट कर रहे हैं हत्या कर रहे हैं। उन पर मोबलीचिंग का केस पुलिस दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने तथ्यों के आधार पर योगेश जाटव हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच अगर होती है तो निश्चित रूप से कॉल डिटेल सामने आएगी इसमें आरोपियों को बचाने के लिए किस किस का सहयोग रहा है।
जैन रामसिंह
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image