राज्य » राजस्थानPosted at: May 25 2023 9:42PM कार दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल की मौतअजमेर 25 मई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में आज सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजमेर से ब्यावर की ओर सराधना चौकी के नजदीक कार से राजू (28) की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल राजू राजसमंद जिले के राजनगर में तैनात था और आज छुट्टी लेकर कार से अपने घर दूदू की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में वह काल का ग्रास हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनुराग रामसिंहवार्ता