राज्यPosted at: Sep 11 2018 9:10PM Shareअहमदाबाद में आयकर सर्वे के दौरान डाटा एंटी संचालकों के ठिकानों से 19 करोड़ 30 लाख की नकदी मिलीअहमदाबाद, 11 सितंबर (वार्ता) आयकर विभाग ने आज गुजरात में शेयर बाजार और अन्य वित्तीय कारोबार से जुड़े दो डाटा एंट्री ऑपरेटरों के अहमदाबाद स्थित लगभग आधा दर्जन ठिकानों की पड़ताल के दौरान 19 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी बरामद की। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह विभाग के नियमित सर्वे की कार्रवाई थी और देर शाम तक जारी थी। इस दौरान जिग्नेश शाह और संजय शाह नाम के डाटा एंट्री ऑपरेटरों के दो आवासों समेत छह ठिकानों पर पड़ताल के दौरान 19 करोड़ 30 लाख रूपये की नकदी और 18 संदिग्ध डी मैट खातों तथा कुछ अन्य दस्तावेजाें को कब्जे में लिया गया है। इस बारे में विस्तृत पड़ताल की जा रही है। ज्ञातव्य है कि डाटा एंट्री कारोबारी कालेधन को फर्जी कंपनियों तथा अन्य वित्तीय लेन देने के जरिए शोधन करने का काम भी करते हैं।रजनीशवार्ता