Friday, Apr 26 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
राज्य


फरीदकोट रैली शिअद नेताओं के अंहकार की पराकाष्ठा का प्रतीक : जाखड़

चंडीगढ़ 13 सितंबर (वार्ता) पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बहबल कलां तथा कोटकपूरा की घटनाओं के लिए माफी मांगने की बजाए फरीदकोट में रैली करने की घोषणा करके सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है ।
श्री जाखड़ ने आज यहां एक बयान में कहा कि बहबलकलां गोली कांड के तीन वर्ष पूरे होने जा रहे हैं तो ऐसे समय में शिअद प्रधान सुखबीर बादल रैली द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने की घोषणा करना पूरे सिख समाज को चुनौती देने जैसा है।
उन्होंने कहा कि अकाली दल का स्थान तथा समय का यह चुनाव पंजाबियों के दिलों को ठेस पहुंचाएगा। गोलीकांड का सच सामने आ जाने के बाद श्री बादल को चाहिए था कि वह अपने कार्यकाल में घटित इस गोली कांड के लिए माफी मांगते ।
उन्होंने कहा कि अकाली सरकार में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनायें तथा उसके बाद बहबल कलां व कोटकपूरा में हुई पुलिस कार्यवाही के कारण पहले ही सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है । इतिहास गवाह है कि सिखों ने हमेशा ऐसी चुनैातियों का कड़ा जवाब दिया है।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image