Friday, Apr 26 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य


धान की निर्विघ्न खरीद पहली अक्तूबर शुरू करने को मंजूरी

धान की निर्विघ्न खरीद पहली अक्तूबर शुरू करने को मंजूरी

चंडीगढ़, 20 सितम्बर (वार्ता) पंजाब मंत्रिमंडल ने पहली अक्तूबर से धान की खरीद शुरू करने तथा निर्विघ्न खरीद को यकीनी बनाने को आज मंजूरी दे दी, इस आशय का फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया । इस बार धान की तकरीबन 200 लाख टन खरीद किये जाने के प्रबंध किये गए हैं।इसके अलावा बैठक में खरीद प्रबंधों का जायजा लिया गया ।

मुख्यमंत्री ने खरीद कार्यों की नोडल एजेंसी खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग को धान की निर्विघ्न और तेज़ी से खरीद और भंडारण को यकीनी बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों से किसानों का एक -एक दाना उठाने के लिए वचनबद्ध है।

बैठक के अनुसार खरीफ सीजन 2018 -19 के दौरान धान की खरीद के लिए भारत सरकार की तरफ से धान की आम किस्म (कॉमन वरायटी) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1750/- रुपए और ग्रेड-ए किस्म के लिए 1770 /- रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। सरकारी खरीद एजेंसियों पनग्रेन, मार्कफैड, पनसप, वेयरहाऊस, पंजाब एग्रो और एफ.सी.आई द्वारा भारत सरकार की तरफ से निर्धारित मापदण्डों के अनुसार धान की खरीद की जायेगी।

शर्मा विक्रम

वार्ता

image