Friday, Apr 26 2024 | Time 14:37 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना मरीज को भूल से अस्पताल ने वापस भेजा घर, पूरा परिवार संक्रमित

अहमदाबाद, 23 मई (वार्ता) देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट में से एक गुजरात के अहमदाबाद शहर में अस्पताल और जांच प्रक्रिया की कथित गड़बड़ी के चलते एक पूरे परिवार के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है।
अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित एसवीपी अस्पताल में यहां हाटकेश्वर इलाके के एक मरीज हर्ष असरानी का कोरोना का इलाज किया जा रहा था। गत 21 मई की दोपहर को अस्पताल ने यह कह कर उन्हें छुट्टी दे दी कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है पर देर रात वापस फोन कर बताया गया कि वह पॉजिटिव हैं। उन्हें वापस बुलाया गया।
आज अस्पताल ने एक बयान जारी कर समान नाम को लेकर हुई इस गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए खेद भी जताया है।
उधर, हर्ष ने बताया कि उनके साथ ही साथ उनके पिता, मां और पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। पहले ही उनकी जांच के बाद देर से रिपोर्ट मिली थी। उनके पिता के साथ भी अस्पताल में वैसी ही घटना हो चुकी है जैसी उनके साथ हुई थी।
ज्ञातव्य है कि गुजरात के 13 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में से लगभग 10 हजार अकेले अहमदाबाद के हैं। राज्य में अब तक हुई 800 से अधिक मौतों में से 650 से अधिक अहमदाबाद में हुई हैं।
रजनीश
वार्ता
image