Friday, Apr 26 2024 | Time 14:59 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम बंगाल के लिए 56,970 किलोग्राम मछलियों का परिवहन

राजकोट, 18 सितंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट डिवीजन के ओखा से पश्चिम बंगाल के लिए मछलियों का परिवहन शुरु हुआ है। पार्सल ट्रेन की तीन ट्रिप में 56,970 किलोग्राम मछलियां लोड की गयी।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में जब ट्रेनें नियमित नहीं चल रही ऐसी स्थिति में नये ग्राहकों को आकर्षित करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा 19 से 24 अगस्त के बीच इंडस्ट्रियल सर्वे किया गया।
ओखा पोर्ट के कई फिश ट्रेडर्स का संपर्क करके रेलवे ने जाना कि पश्चिम बंगाल में मछलियों की अच्छी ख़ासी मांग है। ऐसी स्थिति में रेलवे द्वारा मछलियों को ओखा से पार्सल वैन में लोड करके पहले राजकोट लाया गया। फिर इस पार्सल वैन को राजकोट से पोरबंदर-शालीमार पार्सल ट्रेन में लगाने की व्यवस्था की गयी।पोरबंदर- शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन की 8, 12 और 16 सितम्बर की ट्रिप में ओखा से पश्चिम बंगाल के लिए पार्सल वान में क्रमशः 18,000 किलो, 16,650 किलो और 22,320 किलो मछली का लदान किया गया। इस तरह पोरबंदर-शालीमार स्पेशल ट्रेन के मात्र तीन ही फेरों में ओखा से पश्चिम बंगाल के लिए कुल 56,970 किलोग्राम मछलियों का परिवहन किया गया जिससे राजकोट डिविजन को करीब 4.16 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ है।
अनिल,आशा
वार्ता
image