Friday, Apr 26 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने को और प्रयास जरूरी: सुरेश खन्ना

झांसी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने को और प्रयास जरूरी: सुरेश खन्ना

झांसी 16 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने झांसी में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के प्रयासों की सराहना की लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए अभी और प्रयास किये जाने की जरूरत को भी रेखांकित किया ।

यहां मुक्ताकाशी मंच से नगर निगम द्वारा शनिवार को आयोजित स्वच्छता महारैली को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री खन्ना ने कहा कि शहर में इतनी स्वच्छता के लिए महापौर, नगर विधायक ,सभी विधायक ,नगर निगम और विशेष कर नगर आयुक्त बधाई के पात्र हैं । उनके निर्देशन में झांसी शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में काफी काम हुआ है जो साफ नजर आ रहा है लेकिन हम इसी से संतुष्ट नहीं हो जायेंगें । शहर में साफ सफाई और व्यवस्थीकरण के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण में हर साल अपनी रेंकिंग सुधार रहे इस शहर को पहले स्थान पर लाने के लिए अभी और प्रयास जरूरी हैं। यहां सड़कों तथा पार्कों में सफाई और पुताई दोनों की अच्छी व्यवस्था है। ये देखकर लगता है कि काफी लोग शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नगर आयुक्त और महापौर के प्रयासों से निगम के कर्मचारियों की मदद से पार्कों और सार्वजनिक दीवारों का सौदर्यीकरण किया गया है उसी तरह लोग भी मिलकर प्रयास करें और अपने अपने क्षेत्र में नालियों और सड़कों आदि काे साफ सुथरा बनाये रखने में अपना आवश्यक सहयोग दें। सरकार का उद्देश्य है कि स्वच्छता का माहौल बनाया जाएं और इसी परिपेक्ष्य में स्वच्छता महारैली का आयोजन किया गया। लोगों ने झांसी को सफाई के मामले में पहले नंबर पर लाने के लिए आज संकल्प लिया है। इस काम में नगर निगम के कर्मचारियों का सहयोग भी बेहद जरूरी है । हम अधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि समय समय पर इनका मार्गदर्शन करें ताकि ये सभी अपने काम को और बखूबी अंजाम दे पायें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया और महापौर रामतीर्थ सिंघल ने भी लोगों से शहर को स्वच्छ बनाये रखने और अगले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में झांसी को पहले स्थान पर लाने के लिए अपनी अपनी ओर से सहयोग करने की अपील की।

image