Friday, Apr 26 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सांसद ने रेल मंत्री से की फर्रूखाबाद तथा कासगंज स्टेशनों पर वाणिज्यक ठहराव की मांग

सांसद ने रेल मंत्री से की फर्रूखाबाद तथा कासगंज स्टेशनों पर वाणिज्यक ठहराव की मांग

फर्रूखाबाद 19 जनवरी (वार्ता)उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद एवं केन्द्रीय

कृषि मंत्रालय सलाहाकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने रेल मंत्री से तीन माह तक प्रतिदिन पटना-कोटा के बीच चलने वाली 13237, 13238, 13239 तथा 13240 एक्सप्रेस ट्रेन को फर्रूखाबाद-कासगंज स्टेशनों पर वाणिज्यक ठहराव देकर स्थाई रूप से चलाये जाने की मांग की है।

श्री राजपूत ने शनिवार को यहां बताया कि पटना-कोटा के बीच प्रतिदिन चलने वाली 13237, 13238, 13239 तथा 13240 एक्सप्रेस ट्रेनों को खराब मौसम, ठण्ड, कोहरा तथा शीतलहर में पिछले 2014-15 से कानपुर -टूण्डला-आगरा रेलमार्ग से हटाकर पूवोत्तर रेलवे के कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग से चलाया जा रहा है। उन्होंने रेल मंत्री से इस ट्रेनों को फर्रूखाबाद-कासगंज स्टेशनों पर वाणिज्यक ठहराव देकर स्थाई रूप से चलाया जाने की मांग की है।

सांसद ने बताया कि कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य रात्रिकालीन कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन न होने से राजधानी लखनऊ से फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य चुने गए सांसदों, विधायकों, व्यापारियों, बेरोजगारों, किसानों आदि रेलयात्रियों को परेशानियां होती हैं। उन्होने कहा कि पटना-कोटा के बीच प्रतिदिन रात्रि में चलने वाली 13237, 13238, 13239 तथा 13240 एक्सप्रेस ट्रेन खराब मौसम में प्रतिवर्ष पूर्वोत्तर रेलवे के रेलमार्ग से चलाये जाने पर किसी

भी जनप्रतिनिधि रेल अधिकारी तथा रेलयात्रियों को कोई भी आपत्ति नहीं है।

श्री राजपूत ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग पर फर्रूखाबाद तथा कासगंज

स्टेशनों पर वाणिज्यक ठहराव देकर रेलले विभाग के आय मेें वृद्धि होगी।

एक प्रश्न के उत्तर में सांसद श्री राजपूत ने बताया कि रेलबजट 2012-13 में स्वीकृत हुई 18513/18514 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को कासगंज-बरेली आमान परिवर्तन का कार्य पूरा न होने पर 14153/14154 नया नम्बर देकर

और बाद में सुपरफास्ट 22445/22446 के रूप में आज तक कानपुर-उन्नाव-बरेली होकर अमृतसर चलाया जा रहा है। रेलमंत्री से रेल बजट 2012-13 की 18513/18514 ट्रेन का परिवर्तित नम्बर सुपरफास्ट 22445/22446 एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक को ‘‘ट्रेन ऐट0ए0 गिलांस टाइम टेबिल में रात्रि 21ः45 बजे ही कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-बरेली होकर अमृतसर तक रेलयात्रियों के लाभार्थ अविलम्ब चलाये जाने की मांग की।

उन्होनेे कहा वर्ष 2016 में रेलवे बोर्ड ने गरीबों के लिये अंत्योदय सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22921/22922 बान्द्रा-गोरखपुर चलाना स्वीकृत किया और इस ट्रेन का संचालन 13 अगस्त 2017 को शुरू हुआ। लेकिन बिना रिजर्वेशन वाली इस ट्रेन का कामर्शियल ठहराव पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर न होने से अंत्योदयी सैकड़ों रेलयात्रियों को मायूस होना पड़ रहा है। उन्होने मांग की कि इस 22921/22922 अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का फर्रूखाबाद जंक्शन पर वाणिज्यिक ठहराव देकर टिकट वितरण के आदेश दिये जाएं।

सं भंडारी

वार्ताे

image