Friday, Apr 26 2024 | Time 22:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध-डाकघर घोटाला दो अंतिम इटावा

आरोपी निलंबित उप डाक पाल नरेंद्र सिंह चौहान के बारे मे जेएससी जांच मे पाया गया है कि वो न्यू सिटी पोस्ट आफिस मे 17 नंबवर 2014 से 27 सिंतबर 2018 तक तैनात रहा है । उसके बाद चौहान की तैनाती अशोकनगर उप डाक घर मे तैनाती कर दी गई । नरेंद्र सिंह के बारे मे यह भी पता चला है कि अशोकनगर उप डाक घर मे चल रहे डाक खातो का बडे पैमाने पर भुगतान नियम विरूद्व न्यू सिटी पोस्ट आफिस मे किया गया है जब कि नियम यह है कि एक दिन मे 20 हजार से अधिक का भुगतान नकद नही किया जा सकता है ।
जांच मे पाया गया है कि बसंत लाल दुबे खाता नंबर 3422964400 से एनएससी का 45708 भुगतान पोस्ट मास्टर के खाते मे 10 मार्च 2018 को समय सीमा पूरी होने के बाद नकद के तौर पर घोटाला कर लिया गया जब कि कि नियम यह है कि एक दिन मे 20 हजार से अधिक का भुगतान नकद नही किया जा सकता है । इनके खाते से 2 लाख 37 हजार 708 रूपये का गोलमाल किया गया है ।
इसी तरह से वीना सक्सेना खाता नंबर 1854169493 से अलग अलग तिथि मे नौ लाख रूपये का घोटाला किया गया जब कि सीबीआई अधिकाारियों को वीना सक्सैना ने बताया कि उन्होने कोई धनराशि का भुगतान लिया ही नही है । इनके पति हरीनारायण सिंह खाता 1854169509 से 8 लाख 20 हजार रूपये निकाले गये है । इस तरह न्यू सिटी पोस्ट आफिस मे संचालित तीन खातो से 19 लाख 57 हजार 708 रूपये का घोटाला प्रारंभिक तौर पर सामने आ चुका है ।
इटावा में 2 डाकघरों में खातेदारों के खाते से करोडो रुपए के घोटाले के मामले के सामने आने के बाद डाक विभाग ने करीब 30000 खातेदारों को नोटिस भी भेजे गये । फरवरी माह मे सामने आये घोटाले की सीबीआई और डाकविभाग सयुक्ंत रूप से जांच कर रही है ।
घोटाला प्रकाश में आने पर लगभग 19000 खातेदारों ने डाकघरों में पहुंचकर अपने खातों की जांच भी कराई है । इटावा शहर के स्थित अशोकनगर और न्यू सिटी डाकघर में खातेदारों के खातों की हुई जांच के बाद 65 लाख के आसपास रकम को घोटाला कर लेना स्पष्ट हो चुका है लेकिन अभी जांच पूरी नही हो पाई है।
सं त्यागी
वार्ता
image