Friday, Apr 26 2024 | Time 22:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने हरिद्वार पहुंचकर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि को की श्रद्धांजलि अर्पित

लखनऊ, 26 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हरिद्वार पहुंचकर दिवंगत निवृत्त जगद्गुरू शंकराचार्य, आचार्य महामण्डलेश्वर पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद उन्होंने स्वामी जी के भूमि समाधि कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस मौके पर श्री योगी ने कहा कि भारत माँ के परम आराधक, निवृत्त-जगद्गुरू शंकराचार्य, महामण्डलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज ने भारत माता मन्दिर की स्थापना की थी।
उन्होंने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी भारत के वरिष्ठ धर्माचार्याें में अत्यन्त ही सम्मानित और वरेण्य स्थान रखते थे। धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरण में उनकी अग्रणी भूमिका रही है। पूज्य स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी के दिवंगत होने से न केवल धर्म की अपूरणीय क्षति हुई है अपितु समाज ने भी अपना योग्य मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक खोया है।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा साधु-सन्त उपस्थित थे।
त्यागी
वार्ता
image