Friday, Apr 26 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में बेटे ने भाजपा के बागी उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन

देवरिया, 16 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में टिकट ने मिलने से नाराज विधायक पुत्र ने नामांकन के अंतिम दिन बागी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है।
उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को दिवंगत विधायक जन्मेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू ने भाजपा से बगावत कर निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया है। टिकट न मिलने से नाराज विधायक पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू ने अपने पैतृक गांव देवगांव स्थित अपने आवास से भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले।
शहर के प्रवेश द्वार पुरवां चौराहे के पास काफिले में शामिल गाडि़यों को पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। पिंटू के समर्थक दिवंगत विधायक की हाथ में फोटो लिए भाजपा विरोधी नारे भी लगाते हुए कचहरी चौराहे पहुंचे। यहां पर भीड़ को पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। इस पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में उन्होंने रिटर्निंग आफिसर सौरभ सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया।
सं भंडारी
वार्ता
image