Friday, Apr 26 2024 | Time 22:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अधिवक्ता चेम्बर्स खोलने की मुख्य न्यायाधीश से मांग

प्रयागराज 5 जनवरी (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश से अधिवक्ता चेम्बर्स खोलने की मांग की है। वकीलों का कहना है कि जब उच्च न्यायालय में अदालतें काम कर रही है और परिसर में भीड़ है तो चेम्बर्स बंद रखने का औचित्य नहीं है।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के दो पूर्व पदाधिकारियों पूर्व महासचिव ए सी तिवारी एवं पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन महेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि चेम्बर्स बंद होने के कारण वकीलों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था न होने से वे परिसर के बाहर फ्लाई ओवर के नीचे समय बिता रहे है। मुंशियो का परिसर में प्रवेश की अनुमति न होने से वकीलों को अपनी फाइल खुद कोर्ट में ले जानी पड रही है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी यादव कहा कि अधिवक्ता चेम्बर्स खोले जायें और वकीलों के साथ मुंशियो को कोर्ट परिसर मे प्रवेश की अनुमति दी जाय।
वरिष्ठ अधिवक्ता चेम्बर्स मे अधिवक्ताओं की हुई बैठक मे अधिवक्ताओं के चेम्बर्स न खोलने पर रोष प्रकट किया गया।
सं प्रदीप
वार्ता
image